fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : बेतरतीब ढंग से रखा गया था पुष्टाहार में इस्तेमाल होने वाला गेहूं, डीएम ने बीएमएम की लगाई क्लास, रोकी सैलरी, तत्काल हटाने के दिए निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे बुधवार को जिले में विभिन्न दफ्तरों व परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान धानापुर स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित शिवशक्ति प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान पुष्टाहार में प्रयोग होने वाला गेहूं बेतरतीब तरीके से रखा पाया गया। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमएम की जमकर क्लास लगाई। वेतन रोकने के साथ ही तत्काल ब्लाक से हटाने के निर्देश दिए।

 

 

डीएम ने प्लांट में कार्यरत समूह की महिलाओं व संबंधित अधिकारियों से बात की। वहां बनने वाले पौष्टिक आहार, दलिया आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। कहा कि प्लांट में जो भी पौष्टिक आहार तैयार किया जाता है, वह मानक के अनुरूप होना चाहिए। वहीं सामग्री के रखरखाव व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पुष्टाहार, खंड विकास अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!