fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बलुआ पुलिस नहीं रुकवा रही निर्माण, नाराज पीठाधीश्वर ने आमरण अनशन की दी धमकी

चंदौली। क्षेत्र के मारूफपुर स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरवाड़ी बाबा कीनाराम वैष्णो मठ रामशाला मारूफपुर के राजस्व ग्राम मझीलेपुर में सीजेएम कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण न रुकवाये जाने से नाराज पीठाधीश्वर बाबा विनय दास ने साधु संतों के साथ आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

 

मठ ट्रस्ट के प्रबंधक रामकृष्ण सिंह अलगू ने कहा कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन धर्म व धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए अनेक दावे कर रही है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवा रही है। वहीं बलुआ पुलिस के मारूफपुर पुलिस चौकी की मिलीभगत से धार्मिक स्थल राम जानकी मंदिर ठाकुर वाड़ी बाबा कीनाराम वैष्णो मठ रामशाला के सैदपुर सड़क के किनारे राजस्व ग्राम मझीलेपुर आराजी नंबर चार की भूमिधरी पर सरौली गांव निवासी व्यक्ति की ओर से अतिक्रमण कर रात में चुपके से निर्माण करा दिया गया। उक्त भूमिधरी पर सीजेएम चंदौली का स्थगन आदेश भी है। इसे बलुआ पुलिस और चौकी मारूफपुर को दो माह पूर्व ही तामिल भी करा दिया गया था। नया निर्माण कार्य हटवाने के लिए कहने पर चौकी प्रभारी मारूफपुर इसे अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर मठ ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य संत महात्मा पीठाधीश्वर बाबा विनय दास जी के नेतृत्व में आगामी 23 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे। किसी अनहोनी के लिए बलुआ पुलिस की चौकी मारूफपुर के लोग जिम्मेदार होंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!