fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर गदगद हैं चंदौली के आशीष, ऑटोग्राफ भी लिया, हरिओम हॉस्पिटल में हुआ था इलाज

चंदौली। मुख्यालय स्थित हरिओम हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थी आशीष अग्रहरि से सात जुलाई को वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बात की। पीएम ने उसने उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। पूछा कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराकर कैसा लग रहा है। आशीष ने लोककल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

पीएम ने आशीष से पूछा कि किस बीमारी का इलाज़ हुआ था। आशीष ने बताया कि किडनी में पथरी का आपरेशन हुआ था। मेरा इलाज हरिओम हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में हुआ और कोई भी पैसा नहीं लगा। प्रधानमंत्री ने पूछा की इलाज के बाद कैसा लग रहा है तो आशीष ने बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और आयुष्मान कार्ड के कारण ही निःशुल्क इलाज करा पाया हूं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशीष ने पीएम का आटोग्राफ भी लिया। हरिओम हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक डा. विवेक सिंह ने कहा कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थी से पीएम ने बात की। उन्होंने हास्पिटल के बारे में भी पूछा, यह हमारे लिए गौरव की बात है। आशीष का मेरे हॉस्पिटल में किडनी पथरी का ऑपरेशन दूरबीन विधि से हुआ था।

Back to top button