
चंदौली। पीडीडीयू नगर के कालीमहाल मोहल्ले में पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद कक्षा दस के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही पिता को सदमा लगा और उन्हें लकवा मार गया। परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कालीमहाल निवासी पिता जो चंदासी कोलमंडी में मुंशी का कार्य करते हैं, पर आर्थिक तंगी और कर्ज का बोझ था। पारिवारिक परिस्थितियों के चलते पिता और पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की रात दोनों के बीच फिर से कहा-सुनी हुई। आक्रोश में आकर पुत्र ने कमरे में जाकर जहर सेवन कर लिया।जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश करते, उसी बीच बेटे की हालत देखकर पिता को सदमा लगा और उन्हें लकवा मार गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।सूत्रों के अनुसार, परिवारजन शोक में डूबे रहे और बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक छात्र का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पिता का इलाज अस्पताल में जारी है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।

