
चंदौली। प्रधानपति ने ग्रामीणों से चंदा लेकर गांव की बंजर भूमि पर आंबेडकर और रविदास की प्रतिमा लगवाई फिर अचानक ही गायब कर दी। प्रतिमा लगवाने से पहले प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली गई थी। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और प्रधानपति को हिरासत में ले लिया। मामला सदर कोतवाली की बिसौरी गांव का है।
पुलिस के अनुसार बिसौरी गांव में विशेष समुदाय के लोगों ने बंजर सरकारी भूमि पर बाबा साहब भीमराव व संत रविदास की प्रतिमा लगवाने के लिए प्रधान पति शशि प्रकाश मौर्य को चंदा दिया था। प्रतिमा बिना प्रशासन की अनुमित के रखवा दी गई। बाद में प्रधानपति ने प्रतिमा गायब करवा दी। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान पति को हिरासत में ले लिया। न्यायालय ने प्रधानपति शशि प्रकाश मौर्य को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार वाराणसी भेज दिया।