fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की दीवार गिरी, एक मजदूर की मौत, तीन घायल, मची चींख-पुकार

चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की दीवार मंगलवार की शाम अचानक भरभराकर गिर पड़ी। वहां काम कर रहे चार मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए। इसमें एक की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चींख-पुकार मची रही।

 

नौबतपुर में मेडिकल कालेज के एकेडमिक विंग बन रहा है। मंगलवार को दक्षिणी दीवार का काम चल रहा था। पिछले दिनों यह दीवार गिर गई थी। दरअसल, दीवार के पास खेत में पानी भरा होने की वजह से दीवार धराशाई हो जा रही है। मंगलवार को उसी दीवार का दोबारा निर्माण हो रहा था। इसी दौरान अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से बिहार नौरंगा निवासी पिंटू चौधरी (32) की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा। सभी का उनका उपचार चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!