fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण, जिम्मेदारी व कार्य बताए

चंदौली। जिला प्रशासन नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान उनके कार्यों व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया गया।

 

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय नगरी निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटगण अपने से संबंधित समस्त मतदान केंद्र/बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें, जहां कहीं भी कमियां नजर आए उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। चेक लिस्ट के अनुसार मतदान स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं की जांच कर लें। मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, पर्याप्त कक्ष, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के तत्काल बाद  आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता से लिया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!