चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दबंग ने खेत में नहीं लगने दिया पाइप, बैरंग लौटी सिंचाई विभाग की टीम

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गोविन्दीपुर राजवाहा के पास सिंचाई पाइप लगाने को लेकर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। दबंग व्यक्ति ने खेत में पाइप नहीं लगने दिया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सिंचाई विभाग को बिना पाइप लगाए वापस लौटना पड़ा।

सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में रामपुर गांव के पास छलका व पुल का निर्माण कराया गया था, जिससे सिंचाई नाली क्षतिग्रस्त हो गई। इसी नाली से सैकड़ों बीघा खेतों की सिंचाई होती है, लेकिन पाइप टूटने से गेहूं की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही थी। किसानों ने इसकी शिकायत कर पाइप लगाए जाने की मांग की थी।

शुक्रवार को सहायक अभियंता राकेश तिवारी और जेई रत्नेश यादव पाइप लगाने मौके पर पहुंचे, लेकिन किसान अखिलेश यादव ने यह कहते हुए विरोध किया कि पाइप उनके खेत में डाला जा रहा है। विवाद बढ़ने पर पुलिस व हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और नाली का चिन्हांकन कराया गया। फिलहाल विभाग बिना काम किए लौट गया। सिंचाई विभाग ने जल्द पाइप लगाने का आश्वासन दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!