चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लातीफशाह बीयर के नीचे कुंड में जहरीली दवा का उपयोग कर मछली मारने का काम जोरों पर है। सबकुछ जानकर भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
गुरुवार को लातीफशाह बीयर के नीचे कुंड में दबंग ठेकेदारों की ओर से जहरीरी दवा छोड़ दी गई। इससे मछलियां मर गईं। वहीं मछलियों के सड़ने से दुर्गंध आर रही है। यह काम दबंग ठेकेदारों का बताया जा रहा है। दुर्गंध की वजह से आसपास के लोगों व मजार पर आने वालों को दिक्कत हो रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी सबकुछ जानकर भी मौन साधे हुए हैं।