क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन से पकड़ी गई भारी मात्रा में नकदी, आरपीएफ और जीआरपी को मिली कामयाबी

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर देर रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से ₹16,00,000 (सोलह लाख रुपये) नकद बरामद किए गए।

आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बरामद कैश के संबंध में पूछताछ की जा रही है और व्यक्ति से रकम के स्रोत के दस्तावेज मांगे गए हैं। आवश्यक कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।  पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम लेकर व्यक्ति कहां जा रहा था और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। वाराणसी आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है।

Back to top button