
चंदौली। जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो स्थित कैंटीन के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से 49 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। संदिग्ध के पास मिले पिट्ठू बैग से 500-500 के इतने नोट मिले कि सुरक्षाकर्मियों की आंखें फटी रह गईं। आयकर विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है।
जीआरपी व आऱपीएफ की टीम बुधवार की रात जंक्शन पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या एक-दो पर स्थित कैंटीन के पास खड़ा दिखा। उसके पास एक पिट्ठू बैग था। सुरक्षाकर्मियों के देखने के बाद उसकी गतिविधियां संदेहास्पद हो गईं। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पास बुलाकर पिट्ठू बैग की तलाशी ली। उसमें 49 लाख 68 हजार रुपये बरामद किए गए। पकड़ा गया सुसांत मंडल पश्चिम बंगाल प्रांत के मिदनाजपुर के थाना दासपुर दह के सुकूर दह का रहने वाला है। उसने पूछताछ में सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह वाराणसी से पैसे लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। हालांकि उसके पास पैसों से संबंधित कोई कागजात मौजूद नहीं था। रेलवे सुरक्षा बलों ने रुपयों की बरामदगी की जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम इसकी छानबीन कर रही है।