fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : डीएम ने मतगणना स्थल पर देखी तैयारी, 13 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग, दोपहर तक आने लगेंगे रूझान

चंदौली। निकाय चुनाव के लिए मतगणना 13 मई की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। दोपहर तक रुझान भी आने लगेंगे। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मतगणना स्थल पर प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, एजेंटों के बैठने की व्यवस्था आदि के बाबत जानकारी ली। साथ ही निष्पक्ष तरीके से मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, जो थोड़ी बहुत बाकी है तो उसके लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द करा लेने के निर्देश दिए गए हैं। चार नगर निकाय चुनाव की मतगणना तीन स्थानों पर की जाएगी। सदर एवं सैयदराजा के नगर निकाय की मतगणना चंदौली पालीटेक्निक कालेज में होगी। इसी प्रकार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की काउंटिंग केंद्रीय विद्यालय पीडीडीयू नगर और चकिया नगर निकाय की मतगणना सावित्री बाई फुले डिग्री कालेज में होगी। मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार मतगणना टेबल लगा लिए गए हैं। मतगणना स्थल के अन्दर कार्मिक, अधिकृत व्यक्ति, उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते है। स्ट्रांग रूम से बक्सा निकालने का रूट पर सेनेटाइज रहेगा। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं रहेगी। वह पूरी तरह अलग रहेगा। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल एवं बाहर में भी सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। बताया कि मतगणना में प्राप्त रूझानों की जानकारी देने के लिये चारों नगर निकाय हेतु मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर बनाया जाएगा। रूझानों की जानकारी देने के लिए मतगणना स्थल से बाहर तक ध्वनि विस्तारक हेतु लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिनके द्वारा आमजन को समय-समय पर रूझानों से अवगत कराया जाता रहेगा। मतगणना के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन,आरओ स्टाफ एवं मतगणना दलों के वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हेतु निर्देश दिए गए है।

Back to top button