fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

बच के रहना रे बाबा…पंचायत चुनाव में मुखबिरी करेंगे चाौकीदार

चंदौली। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जनपद के सभी थानों पर चाौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें उच्चाधिकारियों की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। जिम्मेदारी सौंपी गई कि पंचायत चुनाव के दौरान कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आए तो तत्काल थाने को सूचित करें। लब्बोलुआब चाौकीदारों को मुखबिरी के तौर तरीके कायदे से समझाए गए।


थाना प्रभारियों ने कहा कि चाौकीदार पूरी मुस्तैदी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियों पर नजर रखें। किसी तरह के उपद्रव या आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी होते ही थाने को सूचित करें। यह भी ध्यान दें कि कोई प्रत्याशी किसी वोटर को डरा धमका तो नहीं रहा है। साथ ही कहीं साड़ी, कपड़ा या शराब आदि बांटने का कार्यक्रम चल रहा तो तो मोबाइल में वीडियो बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। चाौकीदारों को यह एहसास दिलाया गया कि वह पुलिस के सबसे सशक्त सूचना तंत्र हैं और पंचायत चुनाव में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!