fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : ठेंगे पर कानून व्यवस्था, मनबढ़ युवक ने चौराहे पर तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन

चंदौली। मनबढ़ युवक ने चौराहे पर दोस्तों के साथ तलवार से केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। मामला अलीनगर थाना के काशीपुरा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। सीओ ने इसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कही।

 

फेसबुक पर माता यादव सरदार नाम की आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें युवक अपने दोस्तों के साथ तलवार से केट काटता दिख रहा है। साथ में उसके कई दोस्त भी दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस संबंध में सीओ अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले कदापि बख्शे नहीं जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!