क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे अलीनगर थाना प्रभारी, एसपी ने बैठाई मामले की जांच, दोषी मिले तो कार्रवाई तय

चंदौली। अलीनगर थाना के प्रभारी विनोद मिश्रा पर रुपये लेकर युवकों को छोड़ने के आरोप लगे हैं। तस्करों से सांठगांठ के आरोप में दो युवकों को पकड़ा था। बहरहाल शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे तक भी पहुंच चुकी है। उन्होंने सीओ मुगलसराय को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस कप्तान ने दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

 

आरोप है कि अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात पशु तस्करों का वाहन पकड़ा। लेकिन तस्कर पुलिस से बचकर भाग निकला। तस्करी में लिप्त युवक ने रेवसा गांव निवासी अपने ममेरे भाई को फोन कर पूरी बात बताई और बाइक से घर तक छोड़ने का आग्रह किया। इसी बातचीत के आधार पर पुलिस ने रेवसा के दो युवकों को उठा लिया और थाने ले आई। आरोप है कि बिंद समाज के कुछ लोग थाने पहुंचे और निर्दोष युवकों को छोड़ने की मांग की तो थाना प्रभारी ने उन्हें गाली-गलौच देकर थाने से भगा दिया। युवकों को तस्करी में फंसाने की धमकी देकर दोनों युवकों के परिजनों से 43 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया। इस बात की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे तक पहुंची तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीओ मुगलसराय को जांच सौंप दी। सूत्रों की माने तो एसपी ने खुद दोनों युवकों को कार्यालय बुलाकर उनसे घटना के बाबत जानकारी ली। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं अलीनगर थाने का प्रभार संभालने के बाद से थाना प्रभारी पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं।

मामला संज्ञान में आया है। सीओ मुगलसराय को जांच सौंपी गई है। भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि अलीनगर इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो क़ड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदित्य लांग्हे एसपी चंदौली।

Back to top button
error: Content is protected !!