क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर निजी अस्पताल संचालक ने तानी रिवाल्वर, जान बचाकर भागी टीम, दो के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। बगैर पंजीकरण के संचालित अस्पताल की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने के साथ अस्पताल संचालक ने रिवाल्वर भी तान दी। टीम की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला नौगढ़ कस्बा स्थित आशीर्वाद हास्पिटल का है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नौगढ़ में आशीर्वाद हास्पिटल बगैर पंजीकरण संचालित हो रहा है। जिला स्तरीय टीम से उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय प्रकाश, जिला इपिडिमियोलाजिस्ट शरद मिश्रा और सीएचसी प्रभारी डा, अवधेश सिंह शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे जांच के लिए आशीर्वाद हास्पिटल में पहुंचे। अस्पताल में आपरेशन के पांच मरीज मिले। लेकिन कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। अस्पताल के कागजात भी नहीं प्रस्तुत किए गए। स्वास्थ्य टीम ने संचालक से अस्पताल बंद करने को कहा। इसी बीच अस्पताल संचालक सुजीत कुमार यादव और सत्यनारायण यादव टीम से उलझ गए। गाली गलौच के कालर पकड़कर हाथापाई भी की। यही नहीं रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी और सीएचसी पहुंचकर थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया। नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!