
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चकिया रोड तिराहे के पास शनिवार की देर रात टैंकर की चपेट में आने से 50 साल के अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कन्हैया पुत्र रामवृक्ष उम्र 50 वर्ष, निवासी आलमपुर थाना अलीनगर शनिवार की रात 1:30 बजे टैंकर की चपेट में आ गए। घटना के बाद टैंकर चालक मय वाहन फरार हो गया।मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।