fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: जांच की जड़ में आए सिंघम, थप्पड़ प्रकरण का एसपी ने लिया संज्ञान

चंदौली। निकाय चुनाव मतदान के दौरान पीडीडीयू नगर में पुलिस से उलझने पर सपा नेता को सीओ अनिरुद्ध सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जांच बैठा दी है। अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल मतदान के दौरान ही सिंघम के नाम से मशहूर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक सपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने नेता को हिरासत में भी ले लिया। नाराज सपाइयों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया था। हालांकि बाद में सपा के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। लेकिन सीओ के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को मामले की जांच सौंप दी है। यहां से रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!