fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, मुख्य मार्ग पर कब्जे का लगाया आरोप, पुलिस ने रोका टकराव

चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के अमरसीपुर गांव में जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर कब्जे की नीयत से जमीन की पैमाइश कराने का आरोप लगाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समाझाकर शांत कराया।

कानूनगो बृजेश मिश्रा व लेखपाल धनंजय गांवों में जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। साथ में लेखपाल कैलाश व वकील रजनीश भी थे। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य मार्ग को कब्जा करने की नीयत से एक पक्ष की ओर से जमीन की पैमाइश कराई जा रही है। इस दौरान राजस्वकर्मियों से ग्रामीणों की जमकर नोकझोक भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पैसे देकर जबरन सड़क पर कब्जा कर रहे हैं और हम गरीबों को सता रहे हैं, हमलोग कत्तई ये बर्दास्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। मुख्य मार्ग से पूरब दिशा की ओर जो चकरोड है वह नंबर की जमीन में है। इसकी कोई भी सूचना या कोई भी कागजात इनके पास नहीं है और यह पूरी तरह से हमलोग के साथ नाइंसाफी हो रही है। मुख्य मार्ग को जबरन हड़पने की कोशिश से कानूनगो और लेखपाल से माप कराई जा रही है। चेताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसडीएम चकिया को अवगत कराएंगे।

Back to top button