fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, जानिये वार्डों का हाल

तरुण भार्गव

 

चंदौली। चकिया नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत के साथ ही आठ वार्डों में कमल खिला है। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा जायसवाल को 860 मतों से हराया। वहीं अधिकांश वार्डों में भी भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई है। इससे विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थक गदगद हैं। जीत की घोषणा के साथ ही समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया। वहीं मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। आयोग की ओर से विजय जुलूस पर पाबंदी है।

 

चकिया नगर के वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर से भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रत्याशी बादल सोनकर 419 मत पाकर जीते। दूसरे नंबर पर रामबाबू सोनकर 316 मत प्राप्त किए। वार्ड नंबर 2 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाहीन जीती हैं, इनको कुल 259 वोट मिले। वही दूसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी मनोज कुमार को 256 मत मिले। वार्ड नंबर 3 से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता देवी जीती। वार्ड नंबर 4 से निर्दल प्रत्याशी केसरी नंदन ने विजय प्राप्त की। दूसरे नंबर पर बीजेपी के संदीप कुमार ने 199 मत प्राप्त किए। वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रत्याशी रवि गुप्ता 13 वोट से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी से कल्लू चौहान रहे। वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मीना विश्वकर्मा ने विजयी रहीं। दूसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी भूपेंद्र जायसवाल रहे। वार्ड नंबर 7 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार चौहान ने 235 मतों से भारी जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर बीजेपी से बगावत कर आम आदमी पार्टी से उमेश शर्मा को 243 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 8 से बीजेपी प्रत्याशी राजू माली व निर्दल प्रत्याशी विजय वर्मा के बीच कांटे की टक्कर हुई। उसमें राजू माली ने विजय प्राप्त की। वार्ड नंबर 9 से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति गुप्ता विजयी रहीं। वार्ड नंबर 10 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर 11 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरदीप विजय हुए। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी अनिल केसरी रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!