fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली पुलिस और व्यापारी बैठक में उठीं समस्याएं, मिला सहयोग और सुरक्षा का भरोसा

 

चंदौली।  पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को व्यापारी समुदाय के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने की।

बैठक में जनपद के व्यापारी, उद्यमी एवं सर्राफा व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। व्यापारियों की सुरक्षा, समस्याओं और समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित व्यापारियों ने नगर निगम, यातायात पुलिस, विद्युत विभाग और नगर पालिका से जुड़ी कई समस्याएं साझा कीं। विशेष रूप से मुख्य बाजारों में रेहड़ी-पटरी के अतिक्रमण से होने वाली असुविधा को प्रमुखता से उठाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चंदौली पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें हर परिस्थिति में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत को बिना संकोच पुलिस से साझा किया जा सकता है, जिसका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर व्यापारियों से “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अंतर्गत अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी अपील की गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

Back to top button