fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांवों में उगेगा ग्राम वन, शहरों में नंदन वन और जंगल में आयुष वन, जानिए क्या है शासन की योजना, DM ने परखी तैयारी

चंदौली। पौधारोपण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने गड्ढों की खोदाई समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने गांवों में ग्राम वन, शहरों में नंदन वन व वन क्षेत्र में आयुष वन उगाने के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। बोले, पौधों की सुरक्षा व उत्तरजीविता सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि छूटे हुए विभाग हर हाल में कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराएं। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम वन की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर वहां निर्धारित संख्या में गड्ढों की खोदाई का कार्य कर लिया जाए। इसी प्रकार शहरी/ नगरीय निकायों में नंदन वन और वन क्षेत्र में आयुष वन की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन करते हुए पौधारोपण के लिए गड्ढों की खोदाई, पर्याप्त पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने जिले में चयनित विरासत वृक्षों को जनप्रतिनिधियों से अंगीकृत कराने पर जोर दिया। बताया कि एक से सात जुलाई तक जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप गड्ढों की खोदाई, पौधों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारी पहले ही मुकम्मल कर लें। एन वक्त पर किसी प्रकार की कमी मिली तो कार्रवाई तय है। मीटिंग में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button