ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गांधी जयंती पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में स्वच्छता अभियान, डॉ धनंजय सिंह ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख

चंदौली। झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में गांधी जयंती के अवसर पर “एक कदम स्वच्छता की ओर” का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह, प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे, और सभी फैकल्टी सदस्यों के साथ छात्र-छात्राओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। झाड़ू मारकर परिसर को चमका दिया।

डॉ. धनंजय सिंह ने सभी को अपने परिवेश को साफ रखने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक ने किया, जिसमें कॉलेज के अंतिम वर्ष के एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग छात्रों का विदाई समारोह भी आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को और शानदार बना दिया। डॉ. धनंजय ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नर्सिंग समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और सेवा भावना के माध्यम से सौहार्द बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।

उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा, और अन्य फैकल्टी सदस्य जैसे रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम ने सभी को एकजुट होकर समाज की सेवा करने के महत्व को याद दिलाया।

Back to top button
error: Content is protected !!