चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा कटान से बचाव के लिए टांडाकला में रुका कार्य दोबारा शुरू, ग्रामीणों को मिली राहत

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के टांडाकला स्थित गंगा घाट के करार पर बसे ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। गंगा की बाढ़ से होने वाले कटान की रोकथाम के लिए सरकार के स्तर से शुरू कराया गया बोल्डर लगाने का कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है। बरसात के दौरान गंगा के जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण यह महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही रोकना पड़ा था।

गंगा कटान के कारण टांडाकला घाट के किनारे बसे ग्रामीणों के मकानों पर लगातार खतरा बना हुआ था। इस समस्या के स्थायी समाधान के उद्देश्य से सरकार ने लगभग 3.80 लाख रुपये की लागत से करीब 200 मीटर क्षेत्र में पत्थर के बोल्डर लगाने का कार्य शुरू कराया था।

स्थानीय निवासी नींबू लाल वर्मा ने बताया कि बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कार्य अधूरा रह गया था, जिससे ग्रामीणों में चिंता बनी हुई थी। अब गंगा का जलस्तर सामान्य होने के बाद ठेकेदार द्वारा कटान रोकने के लिए पत्थर लगाने का कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।

कार्य के पुनः शुरू होने से करार पर बसे ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर नई उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्य पूरा होने के बाद उनके मकानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और हर साल बाढ़ के मौसम में गंगा कटान के खतरे से उन्हें राहत मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!