चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, नगर में गूंजा भारत माता की जय का नारा

तरुण भार्गव

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासन के निर्देश पर तिरंगा यात्रा निकाले जाने के अभियान के क्रम में सोमवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया के विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। नगर का भ्रमण करते हुए लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई।


छात्रों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चकिया नगर का भ्रमण किया। विद्यालय के शिक्षक व अन्य स्टाफ भी यात्रा में शामिल हुए।
शासन के निर्देश पर भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों सहित हर घर में तिरंगा लगाए जाने की योजना है। आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाकर आजादी का पर्व मनाने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!