
चंदौली। डिप्टी सीएमओ डा. अनूप कुमार कमरे में मृत मिले। सोमवार की सुबह चाय लेकर पहुंचे चालक ने इसकी सूचना सीएमओ डा. वाईके राय को दी। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ, सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार यादव समेत अन्य मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से चंदौली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही क्वार्टर लेकर अकेले रहते थे। अचानक रविवार को खाना खाकर सोये थे। सुबह उनके गाड़ी का चालक चाय लेकर पहुंचा और उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इस पर उसने अनहोनी की आशंका से सीएमओ को फोनकर जानकारी दी। सूचना के बाद सीएमओ समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डिप्टी सीएमओ की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।