fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : औरवाटाड़ में पिकनिक मनाने आया युवक कुंड में डूबा, ढूंढ रहे गोताखोर

चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के औरवाटाड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया युवक नहाते वक्त कुंड में डूब गया। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से डूबे युवक का पता लगाने में जुटी रही।

 

दरना रायपुर निवासी अमन (20 वर्ष) औरवाटांड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गया हुआ था। कुंड के उपर नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने से कामयाब नहीं हो सके। सूचना के बाद नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश में जुटी रही। एसओ ने बताया कि युवक अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने आया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह कुंड में चला गया। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

 

Back to top button