fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News :  एलबीएस की शोध छात्रा का JRF के लिए चयन, कालेज में हर्ष, दी शुभकामनाएं

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाज शास्त्र विभाग की शोध छात्रा नीतू कुमारी का चयन नेट परीक्षा में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए किया गया है। इससे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। शिक्षकों ने नीतू को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी  महाविद्यालय के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं, यह एक शुभ संकेत है। इससे दूसरे छात्रों का भी हौसला बढ़ेगा। निरंतर प्रयास से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्राचार्य ने नीतू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शोध छात्रा की निर्देशक डा. भावना, डा. साधना, प्रो. अरुण, डा. हर्ष, डा संजय प्रताप, शाकिब, सुरेंद्र, रंजीत, सुनील, सीताराम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!