क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, दो घायल

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन निवासी प्यारे लाल (40 वर्ष) की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

प्यारे लाल कुछमन स्टेशन से पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे में बाइक सवार की पत्नी और बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मृतक प्यारे लाल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही है। घर के अकेले कमाने वाले व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button