fbpx
चंदौलीहेल्थ

बीमारियों से महफूज होंगे नौनिहाल, डीएम ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ, पांच साल तक के बच्चों को लगेगा खसरा का टीका

चंदौली। नौ माह से पांच साल तक के बच्चे बीमारियों से महफूज होंगे। उन्हें विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं खसरा का टीका भी लगेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर पीएचसी  में बच्चे को खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन ए से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। साथ ही आंख की बीमारियां नहीं होती हैं। इसलिए जिले में नौ माह से लेकर पांच साल तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बीएचएनडी सेशन का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने जनपदवासियों से भी बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की। सीएमओ डा. वाईके राय ने विटामिन ए की जरूरत के बारे में बताया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अमित कुमार दुबे ने ‘विटामिन ए’ की कमी से होने वाली बामारियों के बारे में बताया। इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सुनील शुक्ला, परदेसी राव,चिंतामणि देवी, नेहा शर्मा आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!