चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सपा विधानसभा कार्यालय पर नीलम बियार और रामकृत का हुआ जोरदार स्वागत

 


REPORTER: मुरली श्याम

चंदौली। चकिया नगर स्थित केंद्रीय सपा कार्यालय पर प्रदेश सचिव बनाए गए एडवोकेट रामकृत और नीलम बियार का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। एक दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर इन दोनों नेताओं को बाबा साहब वाहिनी संगठन का प्रदेश सचिव नामित किया गया।
चकिया विधानसभा पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया। दोनों नेताओं का पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान नीलम बियार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगी तथा पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाते हुए विधानसभा 2022 के चुनाव में चकिया विधानसभा की सीट समाजवादी पार्टी की झोली में डालकर सरकार बनाने का संकल्प लेती हूं। एडवोकेट रामकृत ने कहा कि बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय द्वारा प्रदेश सचिव नामित किया गया है इसके लिए समाजवादी पार्टी का धन्यवाद करता हूं।2022 के चुनाव में चकिया विधानसभा के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतांे से जीत दिलाने का प्रयास रहेगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, मुस्ताक अहमद खान, शमशेर यादव, गणेश यादव, पुल्लू यादव, जमील अहमद, सुनिल कुमार बियार, विकास चौहान, शमशेर खां आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!