चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः मैदान में उतरेंगे एनसीसी छात्र, कोरोना को लेकर करेंगे जागरूक

चंदौली। कोरोना से जंग में एनसीसी छात्र भी उतरेंगे। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। बुधवार को 91 बटालियन पंडित दीनदयाल नगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके गोस्वामी के निर्देश पर सकलडीहा इंटर कालेज के एनसीसी लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा ने कालेज के कैडेट से वर्चुअल माध्यम से बात कर उन्हें जागरूक रहने और लोगों को भी कोविड के प्रति जागरूक करने को प्रेरित किया।


बताया कि इस वैश्विक महामारी में हम सब कैडेट्स की जिम्मेदारी है कि हम जिस गांव कस्बे में हैं वहीं से अपने कर्तव्य का पालन करें। कारण कोविड गांव में भी तबाही मचा रहा है। गांव, कस्बा, शहर के नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बार बार यह बताएं कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाएं। भीड़ में न जाएं, घर से बाहर जब बहुत ही जरूरी हो तभी जाएं। एनसीसी कैडेट्स को यह भी ध्यान देना है उनके पास-पड़ोस का कोई व्यक्ति यदि बुखार जुकाम से पीड़ित है और लापरवाही बरत रहा है तो उसे डॉक्टर के पास जाकर उचित इलाज कराने को प्रेरित करें।त लोगांे को यह भी समझाएं की कोविड से डरना नही है लड़ना है। लक्षण दिखे तत्काल उपचार कराना है। कैडेट्स को जिम्मेदारी दी जाती है कि अपने गांव शहर में जहां भी रह रहे हैं खुद कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और अपने पास पड़ोस के लोगों को को भी पालन करने के लिये प्रोत्साहित करें। लोगांे को कोविड का वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!