ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज, बैंकों को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों, शाखा प्रबन्धकों की मीटिंग हुई। इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के प्रगति की समीक्षा की गई। योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

योजना के तहत जिले को 1700 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों को 880 पत्रावलियों का प्रेषण किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 223 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 184 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई बैंको द्वारा की गयी है। डीएम ने बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों में अस्वीकृत किए गए आवेदन पत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निदेर्शित किया गया कि आवेदन पत्रों को अस्वीकृत करने से पूर्व कारण स्पष्ट करें, उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी।

 

उन्होंने निर्देशित किया कि लम्बित आवेदन पत्रों पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैंक द्वारा अस्वीकृत किए गए अभ्यर्थियों से वार्ता की गयी जिसमें विभिन्न बैंकों द्वारा बिना उचित कारण के आवेदन पत्र निरस्त किये गये थे जिसपर क्षेत्रीय प्रबन्धकों को पुनः परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सैय्यदराजा द्वारा अधिक आवेदन पत्र अस्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों को अग्रणी जिला प्रबन्धक, चन्दौली एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक इत्यादि जनपद स्थित समस्त बैंकों में प्रेषित आवेदन पर चर्चा की गयी।

Back to top button
error: Content is protected !!