fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बेटे की शादी से पहले ही उठ गई मां की अर्थी, सड़क दुर्घटना में दो की मौत

चंदौली। जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव के समीप की है जबकि जबकि दूसरा मामला भीटी गांव के पास नेशनल हाईवे का है।
धीना थाना क्षेत्र के जनौली-कम्हारी गांव के पास अवहीं मार्ग पर अपराह्न तीन बजे 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दरअसल लखईपुर करजौरा निवासी झुनिया देवी के पुत्र रामदयाल बिन्द की शादी आगामी 13 दिसंबर को मेढ़ान गांव में तय है। 48 वर्षीय झुनिया देवी अपने पुत्र रामदयाल के साथ साइकिल से कमालपुर बाज़ार शादी का सामान खरीदने जा रही थी। तभी कम्हारी गांव के समीप जनौली अवहीं मार्ग पर डीएपी खाद लेकर अवहीं सोसाइटी पर जा रहे ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी। इससे महिला की सड़क पर गिरने से मौके पर की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर गिट्टी गिराकर निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर धीना पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व कंदवा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने गरीब परिवार को सड़क दुर्घटना मुआवजा व अन्य सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया। वहीं दूसरी घटना भीटी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हुई। जहां ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक मुगलसराय का निवासी बताया जा रहा है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!