चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : क्षय उन्मूलन में बेहतर काम की बदौलत सिल्वर मेडल के लिए चिह्नित हुआ अतिपिछड़ा जिला, डीएम ने गोद लिए गए रोगियों में बांटी पोषण सामग्री

चंदौली। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत सेवा पखवारा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी ईशा दुहन ने संस्थाओं की ओर से गोद लिए क्षय रोगियों क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की। लगातार दो साल से क्षय रोग में बेहतर काम की बदौलत जिले का इस बार चयन सिल्वर मेडल के लिए किया गया है। पिछली बार जिले को ब्रांज मेडल मिला था।

 

 

सीएमओ डा. वाईके राय ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2030 तक विश्व से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री ने भारत में वर्ष 2025 तक ही टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जनपद ने टीबी उन्मूलन के कार्य में सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए जनपद को ब्रांज मेडल दिया गया है। इस वर्ष जनपद को सिल्वर मेडल के लिए चिन्हित किया गया है। डीएम ने स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी चिकित्सालय, पैथोलाजी, एनटीइपी टीम व लाभार्थी क्षयरोगियों को पोषण किट का वितरण किया। क्षय रोगियों को समय से दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। ताकि मरीज पूर्णतया स्वस्थ्य हो सकें। मरीज बीच में ईलाज को न छोड़े, नहीं तो यह मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक होगा। ऐसे मरीजों को दवा के साथ-साथ मरीज के परिवार तथा समाज के लोग उनके मनोबल को बढ़ाएं, उनके अंदर नियमित दावा लेने और जल्द ही ठीक होने के लिए उत्साहित करें, ताकि मरीज को ऊर्जा मिले। उन्होंने गोद लेने वाले सभी स्वयंसेवी एवं निजी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे गोद लिए गए क्षयरोगियों का इसी तरह ध्यान देते रहें। इस अवसर पर टीबी ब्रांड अंबेसडर व टीबी चैम्पियन संजय जायसवाल ने क्षयरोगियों को स्वंय को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर मानव खिदमत फाउण्डेशन के नदीम अशरफ ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद किया। मानव कल्याण सेवा समिति, ग्राम्या संस्था, यूपीएनपी प्लस, सबजग चालनहार, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, मुगलसराय हास्पिटल, साइंटिफिक पैथोलॉजी, राज मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि व अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!