
चंदौली। चकरघट्टा थाना अंतर्गत हरदहवा गांव में गुरुवार को मनचलों ने तीन सगी बहनों से छेड़खानी की और विरोध करने पर पिटाई कर दी। एक युवती को गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
हरदहवा गांव निवासी रामविलास की 22 वर्षीय बड़ी पुत्री वंदना अपनी बहनों चांदनी और नंदिनी के साथ राखी खरीदने तिवारीपुर कस्बा जा रही थी। घर से कुछ ही दूर गांव का ही युवक अपने साथियों के साथ बैठा था। युवतियों को देखते ही फब्तियां कसने लगा और छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर युवको ने तीनों की पिटाई भी की। चांदनी किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। घरवालों और ग्रामीणों को देखकर युवक भाग गए। युवकों की पिटाई से वंदना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तीनों पुत्रियों को लेकर माता कलावती चकरघट्टा थाने पहुंची और मनचलों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। वंदना की खराब हालत को देखते हुए थानाध्यक्ष अलख नारायण सिंह ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार केे बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।