fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः जाते-जाते कमाल कर गए इंस्पेक्टर साहब, पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब

चंदौली। सैयदराजा पुलिस और स्वाट टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शनिवार को क्रेटा कार और डीसीएम से अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को नौबतपुर पुलिस बूथ के पास धर दबोचा। दोनों वाहनों से 5484 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये आंकी गई है। सैयदराजा प्रभारी लक्ष्मण पर्वत का गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। जाते-जाते इंस्पेक्टर साहब कमाल कर गए।


स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप लेकर बिहार बार्डर पार करने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर नौबतपुर पुलिस बूथ के पास तस्करों के वाहनों को पकड़ लिया। तस्करों ने वाशिंग पाउडर निरमा की फर्जी बिल्टी दिखाकर पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया। लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों वाहनों सहित शराब को जब्त कर दिया। एएसपी दयाराम ने बताया कि क्रेटा कार और डीसीएम से 5484 शीशी यानी 1760 लीटर नाइड ब्लू ब्रांड की शराब बरामद की गई। जिसकी बिहार में कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये होती। गिरफ्तार तस्कर प्रवीण यादव, विकास यादव, राकेश कुमार और राजकुमार हरियाणा के रहने वाले हैं जबकि अशोक कुमार हापुड़ का निवासी है। पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, इस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत, अजीत सिंह, देवेंद्र यादव, शिव बाबू यादव आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!