क्राइमचंदौली

चंदौली: तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड सवार युवती को रौंदा, मौत, बाल—बाल बचे पिता

चंदौली। अलीनगर थाना के लौंदा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे मोपेड पर सवार क्षेत्र के धूरीकोट गांव निवासी रोशनी कुमारी (18) की मौत हो गई। दुर्घटना में उनके पिता योगेंद्र कुमार बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मयवाहन फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए ट्रक की पहचान की जा रही है।

रोशनी सोमवार को अपने पिता योगेंद्र के साथ मोपेड से पीडीडीयू नगर कपड़ा खरीदने के लिए जा रही थीं। जैसे ही दोनों लौंदा गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे मोपेड अनियंत्रित होकर पलट गई और उस पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। ट्रक रोशनी को रौंदते हुए आगे निकल गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसओ सत्येंद्र विक्रम हमराहियों के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक की पहचान की जा रही है।

Back to top button