चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः अधिकारियों को बरगला रहा था लेखपाल, एसडीएम ने किया सस्पेंड

चंदौली। अधिकारियों को बरगलाना चकिया क्षेत्र के लठौरा लेखपाल को भारी पड़ा। शिकायतों की प्रारंभिक पुष्टि के बाद एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने उसे निलंबित कर दिया। अनुशासनिक कार्रवाई के लिए तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही निलंबन की अवधि में लेखपाल को भूलेख अनुभाग से संबद्ध कर दिया है।
भटौली निवासी महिला संगीता झा ने एसडीएम को शिकायती पत्रक सौंपते हुए लठौरा के लेखपाल आकाश चंद्र मौर्य पर आरोप लगाया कि संपत्ति के बंटवारे के मामले में लेखपाल दूसरे पक्ष को अवैधानिक लाभ दिलाने चाह रहे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट एकपक्षीय है। एसडीएम ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि शिकायत काफी हद तक सही है। लेखपाल ने मौका मुआयना किए बिना ही रिपोर्ट लगा दी थी। यह तथ्य भी छिपाया कि बंटवारे का मामला एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। लिहाजा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने लेखपाल आकाश चंद्र मौर्य को निलंबित करते हुए तहसीलदार को जांच सौंप दी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!