fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः थाने में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई मामले में दारोगा व तीन सिपाहियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, लाइन हाजिर

चंदौली। भाजपा कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया की मंगलवार की रात सैयदराजा थाने में पिटाई के मामले में बीजेपी नेताओं के धरने के बाद आरोपित दारोगा जयप्रकाश यादव और तीन सिपाहियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दारोगा को लाइन हाजिर करने के साथ मामले की जांच बैठा दी गई है। जबकि विशाल मद्धेशिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सैयदराजा के बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया किसी मामले में पैरवी के लिए दो पक्षों को लेकर थाने पहुंचे। वहां तीनों आपस में ही विवाद करने लगे और चिल्लाने लगे। पहरे पर तैनात सिपाही ने उन्हें धीरे बोलने को कहा। इसी बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सिपाही से उलझ गए। बाद में दारोगा जयप्रकाश यादव से भी कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि एसआई और सिपाहियों ने बंद कमरे में विशाल मद्धेशिया की निर्ममता से पिटाई की। जानकारी होते ही बीजेपी नेता थाना पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सीओ अनिल राय भी पहुंच गए और तकरीबन पूरी रात थाने में पंचायत चलती रही। बीजेपी जिलाध्यक्ष, महामंत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष आदि एफआईआर की मांग पर अड़ गए। दबाव में आई पुलिस ने दारोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया इसके बाद ही भाइपाई थाने से गए। बाद में एसपी ने दारोगा जयप्रकाश को लाइन हाजिर करने के साथ ही पूरे मामले की जांच बैठा दी है। सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि सैयदराजा थाने के एसआई जयप्रकाश यादव और तीन सिपाहियों शैलेंद्र यादव, सत्यलोक, कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!