ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: अचानक गायब हो गए जिला पंचायत सदस्य, अपहरण की सूचना पर हलकान रही पुलिस, अधिकारी पहुंच गए घर, अचानक आया एक फोन…

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू के अपहरण की सूचना पर पुलिस हलकान रही। सीओ और एएसपी जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंच गए परिजनों से पूछताछ की। बाद में पता चला कि गोपाल सिंह घर वालों को बिना बताए अपने किसी साथी के साथ वंदे भारत ट्रेन से वैद्यनाथ धाम चले गए हैं। उन्होंने अपने साथ गए व्यक्ति के मोबाइल से घर वालों को फोन कर सूचना दी जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली।

गोपाल सिंह बबलू

चहनियां सेक्टर चार से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू घर के पास के मंदिर में दर्शन करने गए लेकिन काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। उनके दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहे थे। अनहोनी की आशंका के बीच परिवार के लोगों ने तत्काल बलुआ पुलिस को सूचना दी । जिला पंचायत सदस्य के अपहरण की बात सामने आने पर पुलिस भी हलकान हो गई । बलुआ थाना प्रभारी, सीओ सकलडीहा और एडिशनल एसपी तत्काल पपौरा पहुंच गए और परिजनों से मामले की जानकारी ली। हालांकि कुछ घंटे बाद गोपाल सिंह ने दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर से घर वालों को फोन कर बताया कि वह अपने साथी के साथ दर्शन के लिए वैद्यनाथ धाम आ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाइक मुगलसराय में खड़ी की है और मोबाइल घर पर ही भूल आए हैं। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के अचानक लापता होने की सूचना मिली थी। मौके पहुंच कर पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। हालांकि उनका पता चल गया है। वह सकुशल हैं और बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए गए हैं। गोपाल सिंह की बाइक का पता लगाने के लिए चौकी प्रभारी को मुगलसराय भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!