चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बीमार लोगों से मिले चकिया विधायक, सरकार की मंशा से कराया अवगत

तरुण भार्गव

चंदौली। भारत सरकार की ओर से 2025 तक टीवी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने नगर के टीबी मरीजों से मुलाकात की। उनका हाल जाना और सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। भरोसा दिलाया कि बेहतर इलाज के जरिए वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थमा मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान की जमीनी हकीकत देखने को चकिया विधायक कैलाश आचार्य सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी वार्ड नंबर एक में टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों से मिले तथा उनका हालचाल लिया। साथ ही इलाज से संबंधित जानकारी ली। दरअसल टीवी मुक्त भारत अभियान के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उचित पोषण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भी इलाज से संबंधित सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कैलाश जायसवाल, एसटीसी छोटेलाल, गौरव श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!