fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : हाईवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, दो गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाईवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 15 गैलन तेल, एक पाइप, प्लास और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP67AK7156) भी जब्त की गई है।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा और स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग ढाबों पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी की योजना बना रहे हैं।

 

सूचना के आधार पर टीम ने वाराणसी NH-19 लेन पर घेराबंदी की। पुलिस को देख सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में भागने लगी, जिसे कामाख्या पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पहले रोक लिया गया। कार में सवार व्यक्तियों की पहचान विजय कुमार चतुर्वेदी (बरठी, सकलडीहा) और कमलेश सोनकर (डेढ़ावल, सकलडीहा) के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अलीनगर थाने में इनके खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button