fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : EVM को लेकर सोशल मीडिया X पर शेयर किया वीडियो, जांच में फर्जी निकला मामला, हुई एफआईआर

चंदौली। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फर्जी वीडियो डाल दिया। पोस्ट में 300 ईवीएम के दुकान में पाए जाने की बात लिख दी। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर प्रकरण की जांच की गई तो फर्जी निकला। गुर्जर नाम से संचालित अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया था। प्रशासन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

सोमवार की देर रात सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो पोस्ट संज्ञान में आया। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। इसी के आधार पर चंदौली जिले में ईवीएम को लेकर यह अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इस सोशल मीडिया अकाउंट के संचालक पर फिर दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात एक X हैंडल PratiharSurendr द्वारा भ्रमक ट्वीट किया गया। इसके संज्ञान में आने पर जांच की गई एवं स्पष्टीकरण जारी किया गया। मामले में तत्काल FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!