fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले वृद्धा पेंशन के 14621, निराश्रित महिला  9688 व 3823 दिव्यांगजन पेंशनर्स की रुकेगी पेंशन, जानिए कब ब्लाकों में लगेगा विशेष कैंप

चंदौली। आधार प्रमाणीकर न कराने वाले जिले के पेंशनर्स की पेंशन इस बार रुक जाएगी। ऐसे विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन पाने वाले जिले के 27 हजार से अधिक पेंशनर्स चिह्नित किए गए हैं। उनके लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर 28 सितंबर तक ब्लाकों में विशेष कैंप का आयोजन चल रहा है। इसमें आधार प्रमाणीकरण करा लें, वरना पेंशन धनराशि से वंचित हो जाएंगे।

 

समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन -14621 , निराश्रित महिला पेंशन-9688 एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत-3823 लाभार्थियों ने अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया। इससे उनकी पेंशन रुक जाएगी। बताया कि कैंप में आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति एवं मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना होगा। बताया कि जिन लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण करा लिया है, उनके खाते में निदेशालय से धनराशि भेज दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!