
चंदौली। अगलगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। रविवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से गेहूं और अरहर की 25 बीघा फसल और मड़ई जल कर राख हो गई। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम विलंब से पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी रही। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन से किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।
धीना थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें भगवती पांडेय, झब्बू, हरिश्चंद्र, कवि और रामजी यादव की खेत में खड़ी गेहूं की लगभग 20 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जबकि सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश है। वहीं इलिया क्षेत्र के उसरी गांव में शार्ट सर्किट से मारकंडेय गोंड़ की 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। वहीं खेत के समीप स्थित रिहायशी मड़ई भी आग की चपेट में आ गई। इसमें रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। धानापुर क्षेत्र के रायपुर नहर के समीप श्रीराम दुबे के खेत में आग लग गई। इससे लक्ष्मण कुशवाहा ने गेहंू की फसल जलकर नष्ट हो गई। कंदवा क्षेत्र के चारी गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे बलवंत सिंह की चार बीघा अरहर की फसल को जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।