ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः प्राथमिक स्कूल में एमडीएम बनाते समय रसोई गैस में लगी आग, दो रसोइयां झुलसीं, बड़ा हादसा टला

चंदौली। चहनियां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रौना में सोमवार की सुबह एमडीएम बनाते समय रसोई गैस रिसाव से आग लगी गई। दो रसोइयां आंशिक रूप से झुलस गईं। दोनों चिल्लाते हुए बाहर भागीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में एमडीएम का राशन जलकर राख हो गया।


प्राथमिक विद्यालय रौना में रसोइयां उषा और निशा देवी बच्चों के लिए एमडीएम बना रही थीं। रसोई गैस में लगी पाइप से अचानक रिसाव होने लगा, जिससे आग लग गई। दोनों रसोइयां आंशिक रूप से झुलस गईं। इसके बाद दोनों चिल्लाते हुए बाहर भागीं और अध्यापकों को जानकारी दी। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रधानाध्यापक रूपनारायण और शिक्षामित्र अरविंद कुमार ने बताया कि अग्निशमन यंत्र और बालू के जरिए आग बुझाई गई। दो रसोइयां झुलसी हैं। कोई गंभीर घटना नहीं हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया जाएगा कि रसोई गैस रेग्युलेटर, बर्नर आदि की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं और जरूरत महसूस होने पर उन्हें बदल दें।

Back to top button
error: Content is protected !!