fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी की गाइडलाइन

चंदौली। विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी पद के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए जिले में नौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने देसी, अंग्रेजी शराब की दुकानों को दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यदि कोई दुकान खुली मिली तो अनुज्ञापी के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। आयोग ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने का आदेश दिया है। ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने शराब की दुकानों को दो दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है। जिले की सभी देसी, अंग्रेजी शराब की दुकानें, बीयर शाप, माडल शाप मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व यानी सात अप्रैल की शाम चार बजे से नौ अप्रैल के दिन मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। दरअसल, शराब के नशे में प्रत्याशियों के समर्थक व उपद्रवी तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। ऐसे में दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने पुलिस व विभागीय अधिकारियों को निर्देश का कड़़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!