fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः हॉट मिक्स प्लॉट में लगी भीषण आग, तकरीबन 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत डेढ़ावल चौकी के समीप उकनी बीरमराय गांव के पास शनिवार की दोपहर हॉट मिक्स प्लांट की पाइप लाइन में लीकेज के चलते आग लग गई। दो टैंकर (ड्रामर) धू-धूंकर जलने लगे। काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाती तकरीबन करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया।


मिर्जापुर निवासी जगदीश तिवारी का उकनी बीरमराय गांव में मेसर्स जय हनुमान कंस्ट्रक्शन नाम से हॉट मिक्स प्लांट है। यहां तारकोल युक्त गिट्टी को मिक्स कर सड़क निर्माण में दिया जाता है। सकलडीहा वाया कमलापुर मार्ग निर्माण के लिये दो ड्रामर में तारकोल व गिट्टी मिक्स कर गरम किया जा रहा था। अचानक पाइप लाइन में लीकेज होने पर गरम ड्रामर में आग लग गई। दोनों टैंकर जलने लगे। देखते ही देखते दो ड्रामर, सात छोटी मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया, अन्यथा कई और मशीने भी आग की जद में आ जातीं। प्लांट के मैनेजर पवन सिंह ने बताया कि करीब 50 लाख के नुकसान की आशंका है।

Back to top button