fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: गड्ढे में दफन कर दी गई सवा दो करोड़ रुपये मूल्य की शराब, दूर से देख कर आह भरते रह गए मदिरा प्रेमी

चंदौली। चंदौली पुलिस तस्करों से पकड़ी गई अवैध शराब को आपरेशन क्लीन के तहत नष्ट करा रही है। इसी क्रम में थाना बबुरी की ओर से 14 अभियोगों से संबंधित कुल 28391 लीटर शराब को गड्ढे में दफन कर जेसीबी से नष्ट किया गया। शराब की अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है।

शराब की बड़ी खेप अवैध तरीके से बिहार भेजी जाती रही है। यह सिलसिला पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी के बाद से और बढ़ा है। बहरहाल पुलिस भी गाहे बगाहे तस्करों पर नकेल कसती रहती है। पुलिस आपरेशन क्लीन के तहत पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट करा रही है। सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। थाना बबुरी ने न्यायालय से आदेश मिलने के बाद। गठित टीम की मौजूदगी में 14 मुकदमों से संबधित विभिन्न ब्रांड की कुल 28391 लीटर शराब जिसकी जिसकी अनुमानित कीमत 02 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक थी को थाना परिसर में गड्ढ़ा खुदवाकर जेसीबी से नष्ट करा दिया गया। इस दौरान विपिन बिहारी यादव सहायक अभियोजन अधिकारी, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक, संजय कुमार द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!